Big boss Marathi 5 update : जियो स्पॉन्सर और Endomol India ke बिग बॉस मराठी का 2024 का 5 सीजन बोहोत चर्चे मे है । मराठी के अबतक के सीजन मे से सबसे ज़्यादा रेटिंग देने वाला ये 5 वा सीजन है। जिसे रितेश देशमुख होस्ट कर रहे है । और सबसे ज़्यादा जो शो पॉपुलर हुआ है वो है बिग बॉस के घर के सदस्य जो हर कोई अपने क्षेत्र मे फेमस है।अब इस शो मे आया है बड़ा मोड़ इस शो का Strong खिलाड़ी अरबाज़ पटेल हो गया घर से बाहर जिसे नीलेश साबले होस्ट कर रहे थे।
नवरा माझा नवसाचा 2 ये मराठी फिल्म के टीम ने दी दस्तक मराठी बिगबॉस के घर में ।
मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार जिन्हें कुछ दिन पहले महाराष्ट्र भुषण क़िताब दिया था वो अभिनेता अशोक सराफ और उनके साथ स्वप्नील जोशी , सुप्रिया पिलगावकर भी आये थे फिल्म का प्रमोशन करने हालाकि फिल्म बोहोत हिट जा रही है। उन्होंने बिगबॉस के सभी सदस्यों के साथ कुछ वक्त बिताया और कुछ गेम खेले
अरबाज़ पटेल हो गया बिगबॉस के घर के बाहर वोटिंग ,आक्रमकता और निक्की का प्यार पड़ा भारी होना पड़ा खेल के बाहर
अरबाज़ पटेल एक मॉडेल के साथ एक रील स्टार भी है जीसके चाहने वाले बोहोत सारे लोग है । अरबाज ने इसके पहले स्प्लिट विला इस गेम में भाग लिया था और वह भी ये इतना ही आक्रमक था। बिगबॉस मराठी के इस सीजन मे अरबाज़ शुरुवात से ही बोहोत ही आक्रमक खेल खेलता रहा था जो टिम उसने बनाई थी उनमे से आधे लोग तो चले गए थे ।
पिछले सप्ताह जब एलिमिनिशन हुआ था इस में को लोग थे वो थे निक्की तांबोली , अरबाज पटेल,सूरज चव्हाण, जानवी,और वर्षा उसगावकर ये सब थे पर लोगो का मानना है की निक्की जो अरबाज की प्रेमिका दोस्त बन के बिगबॉस के घर मे रही है ।वो सबसे बड़ा कारण है आरबाज़ को घर से बाहर जाने का और इसके साथ जब कोई भी टास्क दिया जाता है। तो वो खाली निक्की तांबोली की बाते सुनता है।और उसके कहे इशारे पे चलता है ।पहले भी जब उसको घर की कप्तानी दी थीं तब 4दिन में ही उसने उसकी कप्तानी निक्की को दी थीं।
जब कुछ गेम के दौरान इन दोनों में झगड़ा हुआ था । तब टीम B ने अरबाज को बोहोत सपोर्ट किया था ।जब की अरबाज वो सब बुलाकर फिर से निक्की के पल्लू में गया ऐसा लोगो का मानना है।और यही सारी बाते अरबाज को बिगबॉस मराठी के घर के बाहर जाने का कारण बन चुकी थी जाते जाते भी अरबाज ने जानवी और टीम B में दरार लाने की कोशिश की पर वो भी सफल नहीं हुई ।
बिगबॉस मराठी सीजन 5 अब 100 दिन नही बल्की 70 दिन ही चलेगा
Bigboss Marathi 5 जो इस वक्त का सबसे हिट शो बनाने जा रहा है ।वो अब 100 दिन नही चलेगा बल्की जल्द ही खत्म हो जाएगा ऐसा सूत्रों का माना जाता है ।सूत्रों के अनुसार ये शो अब 70दिन ही चलेगा कलर चैनल ने अभी तक इसकी अधिकृत सूचना नहीं दी है ।पर प्रमो दौरान ऐसा दिखा देता है की सबको कोई शॉकिंग न्यूज़ मिलने वाली है ।
माना जाता है की बिगबॉस हिंदी 18 जो सबसे बड़ा शो है उसका नया सीजन चालू होने जा रहा है । जिसे बॉलीवुड के मेगा स्टार सलमान खान होस्ट करेंगे इस शो की वजह से मराठी बिग बॉस का सीजन 5 जल्द ही ख़त्म करेंगे।
अब होगी बिगबॉस मराठी 5 में सभी सदस्यों की कड़ी परीक्षा
माना जाता है की इस सीजन के कुछ दिन बचे हुए है तो आनेवाला पूरा सप्ताह पूरे इंटरटेनमेंट और गेम से भरपुर होगा इसमें होगी एलिमिनेशन अब देखना होगा कोनसा सदस्य जायेगा गा इस घर के बाहर और कोन रहेगा आखरी तक ट्रॉफी के लिए
बिगबॉस मराठी 5 के सभी एपिसोड को देखे जियो सिनेमापर